ख्वाजा शेख सैय्यद अहमद चिश्ती का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स आज से

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम अमरसर में स्तिथ हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत ख्वाजा शेख सैय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्ला आलेह का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स 3 जून सोमवार से शुरू होगा जो कि 5 जून बुद्धवार को कूल की रस्म के साथ में समपन होगा।                              

दरगाह के सज्जाद नशीन पीर जी सेय्यद आबिद अली चिश्ती फरीदी फखरी ने बताया कि 3 जून सोमवार को उर्स की शुरूआत होगी इसी के साथ में जायरीन का आना शुरू हो जाएगा रात्रि 10 बजे बाद में मिलादुन्नबी कमेंटी द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी जिसमे खुदा के हुकम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही जाएगी। 

इसी प्रकार 4 जून मंगलवार को दोपहर 2 बजे बाद में चद्दर का जुलूस निकलेगा जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग होकर दरगाह प्रांगण में आएगा जहां पर खादिम के द्वारा बाबा को चद्दर पेश की जाएगी। रात्रि 10 बजे बाद में राजस्थान की मशहूर कव्वाल पार्टी मरहूम लियाकत, रहीस, फारूक, मोहम्मद हुसैन कव्वाल पार्टी द्वारा महफिले शमा की जाएगी इसमें संपूर्ण रात्रि तक बाबा की मान मनुहार की जाएगी। इसी प्रकार 5 जून बुधवार को सुबह 10 बजे महफिले रंग व कूल की फातिहा व लंगर वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये बाबा ताला में स्तिथ हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह के पिरो मुर्शद है।