www.daylife.page
मनोहरपुर। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने कहा कि गत रात्रि विधानसभा क्षेत्र के जिकस्यावाली ढाणी (देवीपुरा) में जगदीश गुर्जर के यहां 2 दर्जन से अधिक बकरियां चोरी होने की घटना दुखद है, इस संदर्भ में मुझे जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तुरंत प्रभाव से वृताधिकारी शाहपुरा को घटना की जानकारी देकर मामले में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
यादव ने कहा कि आज मैं स्वयं पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और मौके पर ही जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से बात कर घटनाक्रम में त्वरित प्रभाव से चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा करने तथा शाहपुरा क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी, लूटपाट, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी आदि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बात कही।
विधायक ने कहा कि इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में शाहपुरा पुलिस व उपखंड प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो चुका है। विधायक ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाये तथा इन घटनाओं का तुरंत खुलासा कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाये अन्यथा प्रशासन को भारी जन विरोध का सामना करना पड़ेगा।