सांभर में यूनानी चिकित्सा शिविर में 150 मरीज लाभान्वित

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय युनानी औषधालय में निदेशालय के निर्देशानुसार दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी की मौजूदगी में शिविर प्रभारी अनीस खान व चिकित्सा प्रभारी आईशा सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से किया।  इस मौके पर मेल फीमेल सहित 140 का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया। 10 मरीजों का हिजामा पद्धति से इलाज किया गया। 

इस मौके पर आयशा सिद्दीकी ने बताया कि स्वास्थ्य में गड़बड़ी का मुख्य आधार आपके खान-पान की  अनियमितता व समय पर भोजन नहीं करने से होता है। गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक खीरा, ककड़ी, टमाटर, और प्याज का सेवन करना चाहिए जो हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं। यूनानी पद्धति से किया गया इलाज स्थाई और कारगर होता है। इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। मौसमी फलों का सेवन भी उचित मात्रा में करना चाहिए। श्री प्रभारी अनीस खान ने बताया कि शिविर का आयोजन बुधवार को भी किया जाएगा।