साढ़े 13 लाख की लूट की झूठी कहानी गढऩे वाले मुनीम गिरफ्तार

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। झिराना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूट की झूठी कहानी गढऩे वाले आरोपी मुनीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की पूरी रकम भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार कर्ज को चुकाने के लिए रूपयों की जरूरत होने के चलते आरोपी ने ही लूट की झूठी कहानी रची और फिर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पीपलू पुलिस उपअधीक्षक देशराज कुलदीप ने बताया कि गुरुवार शाम को इतला मिली थी की बोरखंडीकलां से अहमदगंज के कच्चे रास्ते के यहां पीपलू के व्यापारी खेमराज स्वर्णकार के मुनीम रामराज गुर्जर निवासी संदेड़ा से लूट की वारदात हो गई। घटना की सूचना पर झिराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुनीम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद मुनीम के होश में आने पर उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अज्ञात लोगों ने बाइक से उसे नीचे गिराते हुए कनपट्टी पर बंदूक तानकर, मारपीट करते हुए 13 लाख 69 हजार 310 रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीडि़त खेमराज स्वर्णकार ने झिराना थाना पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया।

मुनीम से कड़ाई से की पूछताछ तो उगला सच

मुनीम रामराज गुर्जर द्वारा लूट की वारदात की बताई गई कहानी, नाटकीय अंदाज में बेहोशी के हालात से शक की सुई पुलिस की उसी पर रही। झिराना थानाधिकारी राजेश गुर्जर सहित गठित पुलिस टीम सारे एंगल से इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मुनीम को घटना स्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएट किया।  बार-बार उससे घटना को लेकर जानकारी ली तो उसके बयानों में बदलाव आने लगा। जिस तरह घटना बताता उसके बाद पुलिस के क्रॉस सवालों पर वह बगलें झांकने लगता। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली। शक गहराने पर उससे गुरुवार को रातभर व शुक्रवार सुबह पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। साथ ही उसने खुद ही लूट की झूठी कहानी गढऩे और 13 लाख 69 हजार 310 रूपए अपने किसी परिचित के घर रखे जाने की बात स्वीकार की। पुलिस मुनीम के बताए अनुसार परिचित से बात की तो जानकारी मिली पैसों से भरा बैग मुनीम का भाई अपने घर ले गया। निशानदेही पर पुलिस ने पूरे पैस बरामद कर लिए है। आरोपी 6 माह पहले तथा वर्तमान में करीब डेढ़ महीने से ही व्यापारी के यहां मुनीम का काम कर रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके कर्जा है तथा उसको चुकाने के लिए पैसे की जरूरत होने पर उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी।

यूं गढ़ी कहानी

आरोपी मुनीम लाखों रुपए से भरा बैग लेकर आ रहा था। जिसको उसने अपने बहनोई को बुलाकर दे दिया। साथ ही बोरखंडीकलां से कच्चे रास्ते पर दो जनों द्वारा लूट की वारदात करने की बात बताई। इसकी सूचना व्यापारी को आरोपी मुनीम ने वहां से गुजर रहे एक जने के मोबाइल से फोन करवाकर दी। व्यापारी व अन्य मौके पर पहुंचे। जहां वह बेहोशी के हालत में था। पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। मुनीम के शरीर पर कहीं भी मारपीट के निशान नहीं थे। ऐसे में पुलिस व आमजन को उसी पर लूट की वारदात करने का संदेह हुआ। 

पीपलू पुलिस उपअधीक्षक देशराज कुलदीप ने बताया कि इस लूट में और कौन लोग शामिल है की भी जांच पड़ताल की जा रही हैं। आरोपी मुनीम से पैसों भरा बैग ले जाने वाले बहनोई, बहनोई से बैग को ले जाने वाले भाई सहित जो भी उस दौरान मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर सामने आ रहा है उनसे भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।