छाया, पानी, मेडिकल किट की व्यवस्था के दिए निर्देश

 लोकपाल को निरीक्षण के दौरान नरेगा कार्यों में मिली अनियमितताएं 


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। ग्राम पंचायत कोरसीना में लोकपाल रामावतार ने नरेगा में चल रहे नरेगा कार्यों के अलावा  ग्राम पंचायत का भी औचक निरीक्षण किया। लोकपाल ने आव खुदाई कार्य हल्दिया नाडा से चरी वाला एनिकट कोरसीना तथा सार्वजनिक तलाई खुदाई कार्य चारागाह भूमि कोरसीना कार्य का निरीक्षण करने पर श्रमिको के पास जॉब कार्ड नही मिले तो वे हतप्रभ रह गए। 

नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल जेटीए हरी ओम यादव को दूरभाष पर किए गए कार्य का सही माप करने के निर्देश दिए। मौके पर श्रमिकों को भी निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य करने के लिए हिदायत दी ताकि श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सके। भीषण गर्मी के दौरान सरकार की जारी दिशा निर्देशों के बावजूद कार्य स्थल पर छाया, पानी ,मेडिकल की व्यवस्था नहीं मिलने पर लताड़ पिलाई। इसके लिए भी ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार प्रजापत और कनिष्ठ सहायक को तुरंत प्रभाव से उक्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा।  

लोकपाल की ओर से इसके बाद ग्राम पंचायत बरडोटी में मोगा देवी के प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवास का निरीक्षण किया जिसमे प्रार्थी को सभी किस्तो का पूरा भुगतान होने पर संतोष जताया। कोरसीना ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया उनकी ओर से नरेगा के सभी 7 प्रपत्र ,ग्राम सभा रजिस्टर, प्रपत्र 6 को भी जांचा गया। ग्रामीणों से चर्चा की गई जिसमें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। इस मौके पर सरपंच सीता देवी गुर्जर, प्रधान सहदेव गुर्जर ,ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार प्रजापत कनिष्ठ सहायक चंद्र प्रकाश टेलर की मौजूदगी रही।