www.daylife.page
जयपुर। बीकानेर कि श्रीजना पारीक का बहुत जल्दी एक बहुत प्यारा श्री कृष्णा भजन 29 मई 2024 को राहुल ऋषिदेव के यूट्यूब चैनल" राहुल ऋषिदेब मेलोडिज पर सुबह 4.15 बजे रिलीज़ किया जायेगा।
इस विडियो को राहुल ऋषिदेव ने स्वयं कम्पोज के साथ गाया भी हैं ,लिरिक्स हैं राही बीकानेरी का,संगीत से सजाया हैं इस्माईल आजाद जी ने,मिक्स्ड मास्टर हैं युवी आजाद ।प्रोडक्सन का कार्य जय प्रकाश जी पङिहार ने संभाला है। इसमे मुख्य भूमिका मे श्रीजना पारीक, परिधि पङिहार, रीत शर्मा, जय प्रकाश पङिहार, राहुल ऋषिदेव, कवि जी ने अपनी प्रतिभा को निभाया है जो आप सब को बहुत पसंद आयेगा इसको आप 29 may को ज्यादा से ज्यादा देखे और सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करे ।लाइक शेयर कमेंट करे। बहुत जल्द इसका 2nd पार्ट भी बनाया जायेगा।