गुढ़ा में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकियों का निर्माण अधूरा

पेयजल योजना के  इंतजार में ग्रामीणों की आंखें पथराई 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। निकटवर्ती जाब्दीनगर व गुढ़ासाल्ट में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई गई पेयजल टंकियां लंबे समय से शोपीस बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करोड़ों रूपए खर्च करने के बावजूद भी पानी की सप्लाई घरों तक नहीं पहुंच पाई। इस लच्चर सिस्टम के चलते गर्मी के सीजन में भी लोगों के कंठ तर नहीं हो पा रहे हैं। नहर का मीठा पानी पीने के लिए ग्रामीणों को आज भी इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि हर घर नल कनेक्शन योजना के तहत पुरानी लाईन को तो हटा दिया गया लेकिन अभी तक नई लाईन नहीं डालने से काम अटका पङा है। 

टंकी निर्माण और हर घर जल योजना को अभी साकार होने में कितना वक्त लगेगा इस बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहे हैं। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि बताया प्यास बुझाने के लिए चार सौ रूपए टैंकर मंगवाकर  आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। इतना पैसा खर्च करने के बावजूद भी तीन दिन पहले बुकिंग करानी पङती है तब जाकर टैंकर घरों तक पहुंचता है। कुए, नलकूप आदि का जलस्तर इतना नीचे चला गया है कि पेयजल की समस्या लगातार और बढ़ती जा रही है। यहां तक की कुओं का पानी भी खारा हो गया है। फ्लोराइड युक्त पानी पीने की मजबूरी हो गई है। लोगों को हाथ पैरों में दर्द रहने लगा है। संक्रामक बीमारियों खतरा हो सकता है। ग्रामीण बताते हैं कि पीने योग्य पानी नहीं होने के बावजूद ऐसे पानी का इस्तेमाल करने से एसिडिटी, गैस, अपच आदि बीमारियां बढ़ने लगी है।

मीठे पानी की आस में लोगों ने लगभग दो वर्ष पहले ग्राम पंचायत में एक हजार तीन सौ रूपए की राशि का नगद भुगतान कर दिया था लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। जाब्दीनगर में टंकी की सीढियां नहीं बन सकी तो वहीं गुढ़ासाल्ट में अभी फाउण्डेशन और पिलर ही खङे हो सके हैं। बता दें कि योजना को मूर्त रूप देने के लिए पानी के स्टाॅक और सप्लाई के लिए टेंक ही नहीं बने हैं। गुढ़ा में लगभग एक साल से काम बंद पङा है।  इधर, सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से इतने दिनों में संवेदक को नोटिस भी जारी किया गया लेकिन कभी लेबर दुसरी जगह काम कर रही है, तो कही पर्याप्त कार्मिक नहीं होने या मौसम प्रतिकूल बढ़कर फर्म काम नहीं करने की बात कह कर रही है।  

गौरतलब है कि टंकी परियोजना तथा कई निर्माण कार्यो की लागत, दिनांक आदि का ब्यौरा तथा संबधित बोर्ड आदि की सूचना चस्पा नहीं की गई जिस वजह से निर्माण कार्य के प्रारंभ व समाप्ति की तारीख कब होगी कोई जानकारी नही है। इस बारे में कर सहायक अभियंता बच्चू सिंह का कहना है कि फर्म काम नहीं कर रहीं है, वर्तमान संवेदक कार्य करेगा या नहीं इसकी जानकारी उच्चाधिकारयों को जयपुर भेजी हुई हैं। टंकी निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू कराने की कोशिश हमारे स्तर से की जाएगी।