एडीजे बृजेश कुमार को वकीलों ने भावभीनी विदाई दी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। अपर जिला एम सैशन न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा का स्थानांतरण होने पर अभिभाषक संघ बार एसोसिएशन की तरफ से सोमवार को उनको भावभीनी विदाई दी गई साथ ही इस पद पर ज्वाइन करने पर नए एडीजे अरविंद कुमार जांगिड़ का माल्यार्पण कर व राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा बांधकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया व मुंसिफ मजिस्ट्रेट पद पर ज्वाइन करने पर मैडम जयश्री लामोरिया को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आदर किया। विदाई समारोह में विचार व्यक्त करते हुए एडीजे शर्मा ने कहा कि यहां के अधिवक्ताओं का बार और बेंच के बीच जो सामंजस्य देखने को मिला है उसे कभी भुलाया ही नहीं जा सकता है। 

नैसर्गिक न्याय प्राप्ति के लिए यह अति आवश्यक है कि बार और बैंच के बीच सही प्रकार से तारतम्य स्थापित हो तो न्याय प्राप्ति का मार्ग सरल और सुगम हो जाता है। जूनियर अधिवक्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि सीनियर एडवोकेट से सीखकर आज के युवा वकील तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, यहां भी है एक बेहतर उदाहरण देखने को मिला है। 

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जो भी फैसले किए गए कानून संवत किए गए हैं, वकीलों को इनके मृदुल व्यवहार से बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों व वकील सहायकों की मौजूदगी भी रही। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।