समर कैंप में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे एवं डाला पानी

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page            

 जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से चलाए जा रहे हैं इस अभियान के तहत अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में संस्कार पब्लिक स्कूल  के ग्रीष्मकालीन समर कैंप में शिव नगर जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में जिसके अध्यक्षता निर्देशक शशिकांत शर्मा ने बेजुबान पक्षियो के लिए पेड़ों पर परिंडे एवं चुगा पात्र बांधकर उसमें पानी वह दाना डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

निर्देशक शशिकांत शर्मा ने बताया कि बेजुबान पक्षियो के लिए सबसे गर्मी में राहत प्रदान करने के लिए परिंडे लगाए गए विद्यार्थियों को पर्यावरण में व्याख्या की विद्यार्थियों और आसपास के लोगों को परिंडे में निरंतर पानी डालने की जिम्मेदारी भी प्रदान की। सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि संस्था हर वर्ष जगह-जगह पेड़ों पर परिंडे बांधे जाते हैं ताकि पानी के अभाव में कोई भी पक्षी की जान नहीं जाए। इसी मौके पर कोषाध्यक्ष आशा झालानी अध्यापक सूरज कुमार मिश्रा, तनुश्री गोस्वामी, रोशनी झाझानी, दिशांत दास, रवि कुमार सैन, हेमलता सैनी, सोनम सोनी, जूबी अंजुम,पूजा शर्मा, नीतू शर्मा, सुमन सोनी, समीर सर, मुस्कान शर्मा और मीना मैडम एवं समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे।