शिवम राज सिंह व शुभम ने बेजुबान पक्षियो के लिए परिडे बांधे

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से बडोदिया बस्ती सदर थाना के पास स्टेशन रोड़ स्थित बाल कलाकर शिवम राज सिंह, युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह ने परिंडे में दाना-पानी वं चुग्गा डालकर शुरुआत की। संयोजक सुनील जैन ने बताया कि कई बेजुबान पक्षी इस भीषण गर्मीये प्यास से छटपटाते हुए दम तोड देते हैं। 

इसके बिए उन पक्षियो के लिए पानी उपल्बध कराया जाए ताकी वे पानी की तलाश में ही दम न तोड दे। इसकी शुरुआत आप स्वयं भी कर सकते है बस एक परिंडे लगा कर इसके लिए आप और आपकी कालोनी के अन्य लोग मिलकर इसे रोजमर्रा के कार्य के साथ जोड ले। इस अवसर पर समाज सेवी संजय कुमार सिंह व समाज सेविका पिंकी देवी ने 101 परिडे लगाने का संकल्प लिया।