पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया
www.daylife.page
सांभरझील। गुढ़ा के सदर बाजार स्थित अति प्राचीन पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में वैशाख सुदी त्रयोदशी (उदया तिथि) को ध्वज दंड स्थापना और याज्ञ मण्डल विधान का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर में विराजमान नूतन बेदी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर इस बार मन्दिर प्रांगण में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंत्री सोभागमल जैन बताते हैं कि जिनालय में वात्सल्य रचनाकार आचार्य 108 विमलसागर महाराज के पट्ट शिष्य मर्यादा शिष्योंतम भरत सागर की सुशिष्या बालयोगिनी 105 आर्यिका नन्दीशवरमति माताजी के आशीर्वाद एवं पं रमेशचंद शास्त्री जोबनेर के निर्देशन में अनेक मांगलिक कार्यक्रम हुए।
धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह छः बजे जलाभिषेक, शांतिधारा व पूजा के साथ विशाल घटयात्रा से हुई। गाजे- बाजे के साथ शाही लवाजमे और रथ पर सवार गणमान्य जन की शौभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। ध्वज दंड प्रतिष्ठा, शिखर शुद्धि, स्वर्ण कलश, मुर्ति स्थापना हुई। प्रभु भक्ति, महाआरती के बाद पंगत प्रसादी की। इस दौरान अध्यक्ष विनोद गोधा, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, गोपाल प्रधान, महेश सोनी श्रीपाल जैन, महेंद्र कुमार, कपिल कुमार, उतम कुमार पांड्या, सहित सैकड़ों प्रवासी और गणमान्य जन उपस्थित रहे।