स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर में महिलाओ में उत्साह

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सामाजिक कार्यों में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन द्वारा पिपराली रोड पे एक महीने का सिलाई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है जिस में महिलाए और बच्चियां बढ चढ कर हिस्सा ले रही है। 

संस्था एडमिन गणपत सिंह ने बताया की अभी तक संस्था स्वरोजगार के अंतर्गत करीब 170 सिलाई पीको मशीन विधवा और जरूरतमंद परिवारों को स्वरोजगार के लिए दे चुकी है अब शिविर के माध्यम से महिलाओ को अच्छी ट्रेनिंग दी जा रही है। शिविर में आने वाली कविता जांगिड़ तीन दिन पहले ही शिविर में आई थी और काफी उत्साहित है। मनीषा कुमावत इस शिविर के माध्यम से नई नई डिजाइन सिख कर काफी खुश है इस के अलावा काफी सारी महिलाएं इस में ट्रेनिंग पाकर खुश है अधिकतर सीख कर रोजगार से ही जुड़ना चाहती है। इस शिविर के सहयोगी इरफान खान का कहना है की सरकार की विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओ को सिलाई मशीन दी जाती है कोशिश करेगे की जो जरूरतमंद महिला हो उसे इस योजना का लाभ दिलवा सके।

ये शिविर श्री एजुकेशन एकेडमी में लगाया जा रहा हैं। संस्था से दीपक सिंह राजेंद्र सिंह दिलीप सिंह शिरू कंवर राज शर्मा परमिंदर कौर लेखिका अंजू अग्रवाल हंसा कंवर द्वारा सभी को इस योजना के लिए शुभकामनाए दी गई शिविर में कविता जांगिड़ खुशी शर्मा मानवी जांगिड़ ऋतु कुमारी ज्योति शर्मा मनीषा कुमावत एवम अन्य महिलाए लाभ प्राप्त ले रही है