www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सीकर में लोसल कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीराना में कार्यरत अध्यापक श्रवण कुमार टांक का सेवानिवृति का कार्यकाल 30अप्रैल 2024 को पूरा हुआ इसी के लिए ग्रामवासियों द्वारा शानदार आयोजन किया गया। श्रवण कुमार टांक का कार्यकाल गांव भीराना की स्कुल में 23 वर्ष 8 माह 27 दिन रहा है जिसमे उन्होंने अपनी लगन, निष्ठाभाव और ईमानदारी से अपना कार्यकाल पूरा किया है। हमेशा तन मन और धन से विद्यालय के प्रति समर्पित रहे है। इसी भाव के चलते उन्होंने स्कुल में अपनी तरफ से एक कमंरा भी बनवाया है।
भीराना गांव और विद्यालय प्रति जो लगाव और प्रेम भाव श्रवण जी दिखया है उसको ध्यान में रखते हुए हम सभी गांववासियों ने उन्हें विदाई समारोह में अपनी तरफ मोटरसाइकिल भेट की । पूरे गांव में उनका स्वागत फूलो की वर्षा से किया गया। इतना स्नेह पाकर श्रवण कुमार टांक का भावुक हो गए उन्होंने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस ग्राम पंचायत के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित है। वो इसकी तन मन धन से हमेशा सेवा करेगे। उन्ही के पढ़े हुए एक छात्र राजेंद्र सिंह ने बताया की उनके शिक्षक श्रवण कुमार टांक एक दम सहज स्वभाव मोटिवेशनल स्पीकर रहे है उनका पूरा जीवन ही शिक्षा को समर्पित रहा बच्चो को आसानी से कैसे पढ़ाया जाता है ये उन्हे पता था बच्चे उन्हे अपना आदर्श शिक्षक मानते है।