बिदारा ग्राम में परिंडे लगा देखभाल का संकल्प लिया

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के ग्राम बिदारा में गर्मी में पक्षियों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में युवाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर 20 परिंडे व दाना स्टैंड लगाकर उनकी नियमित सार-संभाल करने व चुग्गा-पानी का प्रबंध करने का संकल्प लिया गया।                           

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.बुनकर ने बताया कि परिंडा लगाओ अभियान के तहत विभिन्न जगहों पर परिंडे लगाए जा रहे हैं। अभियान के तहत गांव में 100 परिंडे लगाए जाएंगे। गांव के सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे लगाकर उनमें पानी भरा गया। कहा कि गर्मी को देखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने युवाओं व आमजन को घर-घर परिंडे बांधने के लिए प्रेरित किया। 

अध्यापक मनोज कुमार बुनकर, ग्राम विकास अधिकारी नीरज कुमार बुनकर व मुकेश कुमार बुनकर ने कहा कि गर्मी में पक्षियों के लिए दाना, पानी की व्यवस्था करना पुनीत कार्य है। इस मौसम में पानी की अधिक जरूरत होती है। पानी के अभाव में प्यास से कई पक्षी दम तोड़ देते हैं। इसलिए सभी को अपने आसपास पेड़ों पर परिंडे बांधकर या पात्रों में जल जरूर रखना चाहिए। इस दौरान मनोज कुमार ब्रजवाल, कोमल ब्रजवाल, अशोक कुमार, सचिन वर्मा, रणवीर ब्रजवाल, विजय कुमार बुनकर, अनिकेत बुनकर सहित कई लोग मौजूद रहे।