मीडिया/प्रेस लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है : सोनी

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर। पूर्व मनोहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भामाशाह डी के सोनी ने कहा कि राष्ट्र की नीतियों में सुधार व आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए जरूरी है प्रेस की स्वतंत्रता। यह शब्द सोनी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सभी पत्रकारिता संस्थाओं और पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहे। 

सोनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 3 मई को मनाया जाता है। वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय किया था।'संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने भी '3 मई' को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी। 

सोनी ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है, जो किसी खतरे से कम नहीं। दुनियाभर के पत्रकारों पर जानलेवा हमलों के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं। मीडिया के महत्व को बढ़ाने के लिए हर साल विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दिन को पत्रकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।  

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया या सिर्फ विश्व प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सरकारों को अधिकार का सम्मान करने और बनाए रखने के उनके कर्तव्य की याद दिलाने के लिए मनाया जाता है।