सांभर में विद्यालय द्वारा मेधावी बालिकाओं का अभिनंदन


www.daylife.page 

सांभरझील। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने फर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रशासन की ओर से मेधावी बालिकाओं का पुष्पहार पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उनका हौसला बढ़ाया गया। छात्रा प्रियंका बासीवाल  विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। 

स्कूल प्रशासन में बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में 18 छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित हुई है। इसके अंतर्गत 39 छात्राएं प्रथम,  21 छात्राएं द्वितीय व  7 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है।  विद्यालय परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत रहा है। । इसी प्रकार 12 वीं विज्ञान वर्ग में तमन्ना कुमावत , कलावर्ग में लवीना सोनी तथा वाणिज्य वर्ग में योगिता माहेश्वरी विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मीणा, व्याख्याता रचना मोदी, लविका छीपा, विनोद दुलारिया, प्रेम प्रकाश जांगिड़, अनिल माहेश्वरी, कुंदनमल राजोरा ,गीता जाखड़, मुकेश  मौर्य, रामप्रसाद शर्मा ने मेधावी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।