समर्थन मूल्य खरीद केंद्र चालू नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। ग्राम सेवा सहकारी समिति डोड़वाडी तहसील पीपलु ज़िला टोंक को नया न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का केंद्र 45 दिवसों बाद भी संचालित नहीं हुआ। जबकि खरीद केंद्र संचालन के लिए उप रजिस्ट्रार से कई बार कहा परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण मीटिंग हुई। खरीद केंद्रों संचालन करने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति पर बारदाना (कट्टे) एवं खरीद सम्बन्धित कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। किसान सरसों लेकर सुबह से ही टैक्टर ट्राली में सरसों लेकर खरीद केंद्र पर उपस्थित है। खरीद केंद्र चालू नहीं होने को देखते हुए धरना-प्रदर्शन आरम्भ कर दिया गया हैं। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां द्वारा सोमवार को खरीद आरम्भ करने का आश्वासन दिया गया है। परन्तु आश्वासन पर भी किसी काम का नहीं रहा 

लापरवाही के कारण किसानों को राहत के साथ पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह खरीद केंद्र टोंक में हुई किसान आन्दोलन के दौरान ज़िला कलेक्टर की सहमति से खोला गया था।तीन खरीद केंद्रों का खुलना अभी बाकी है जिसमें बनेठा, डारडा हिन्द, मेहंदवास खरीद केन्द्र डोडवाडी खोला गया उसे भी चालू नहीं करके झिराना खरीद केंद्र पर सरसों तुलाई आरंभ हैं। इससे लगता है कि किसानों हितों में कार्य करने को लेकर ज़िला प्रशासन सतर्क नहीं है।ग्राम सेवा सहकारी समिति डोड़वाडी के सामने ही धरना-प्रदर्शन आरम्भ होगा ।