सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा मनभावक प्रस्तुतियां दी


www.daylife.page 

जयपुर। सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव रविंद्र मंच में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. गोविन्द सिंह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे उनके साथ उपस्थित मेहमानों के साथ संस्था प्रधान तपस्वी सूर्यतापी राजा दौलत सिंह, श्रीमती प्रेमलता सिंह एवं पुत्र व पुत्र वधुओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

विद्यालय निदेशक सूर्यतापी राजा दौलत सिंह लालपुरा ने समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बालिकाओं द्वारा सभी आये हुए अतिथियों के सामने गणेश वंदना से आरंभ की। कोरियोग्राफर रवि कश्यप द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पौशाको में लंदन ठुमका, चक दूम दूम, बापू हानिकारक, साॅन्ग में सभी आये हुये अतिथि व दर्शकों के सामने शानदार प्रस्तुति दी। सीनियर बच्चों ने चोगाडा तारा, माही तेरी चुनरियां, राम आयेंगे फिल्मी गानों पर सभी अतिथि व अभिवावकों ने तालियां बजा कर वाह वाह लुटी। 

बालिकाओं द्वारा राजस्थानी खम्मा घणी, काल्यो कूद पड्यो मेले में शानदार प्रस्तुति देकर राजस्थान की झलक दिखाई। समारोह में भाग लेने वाले सभी स्कूली छात्र-छात्रों को राजा दौलत सिंह, श्रीमती प्रेमलता सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह एवं विक्रम सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। 

विद्यालय रिपोर्ट को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता सिंह की पौती तेजस सिंह ने इंग्लिश में पढ़ा जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। रिपोर्ट में बताया कि करीब चालीस साल के सफर में सेंट लॉरेंस स्कूल ने काफी उतार चढ़ाव देखने के बाद आज 8-9 ब्रांच खोल रखी हैं जिन्हें कुशल नेतृत्व में दोनों भाई डॉ दिग्विजय सिंह एवं विक्रम सिंह सपत्नीक संभालते हैं, जिनमें हजारों की तादाद में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर पूरी नज़र होती है। 

मुख्य अतिथि डाॅ. गोविन्द सिंह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए सम्बोधन में छोटी-छोटी लेकिन जीवन के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बातें कही गई।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अलावा छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी देर रात चले प्रोग्राम को इंजॉय किया एवं अनेक अभिभावकों ने समारोह के कार्यक्रमों को प्रेरणादायी बताया। समारोह के अंत में शाला इंचार्ज गोरी शंकर शर्मा एवं रवि सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया।