धूमघाम से निकाली कलशयात्रा, भागवत कथा शुरू

www.daylife.page  

पीपलू/टोंक। उपखंड  के रानोली में सोमवार को सुबह भागवत कथा से पुर्व डीजे की धुन पर विशाल कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा सुबह हेतनाथ बाबा मंदिर से पुजा अर्चना कर गांव के माली मोहल्ला तेजाजी चौक मुख्य बाजार से होकर निकाली। जिसमें कहीं महिलाएं नवीन वस्त्र धारण कर मंगलाचार गीत व कुछ महिलाएं डीजे की धुन पर बज रहे भजनों पर नृत्य करती हुई आगे बढ़ रही थी। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया गया।

कथा वाचक पंडित नवरत्न गौतम झोडिंदा वाले ने बताया कि क्षेत्र में अमन-चैन की मंगल कामनाएं को लेकर इस भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक पंडित नवरत्न गौतम झोडिंदा ने कथा के प्रथम दिवस भागवत कथा का महत्व सुनाया। भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान गोपाल लाल गौतम, नंदकिशोर शर्मा, श्रवण लाल शर्मा,रतन लाल, लवकुश, शिवांश गौतम, महेश गौतम, मोनू विजयवर्गीय, रविराज मिश्रा, गिर्राज विजयवर्गीय, दिनेश गौतम, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।