वर्गो संस्कृतिक संस्था का नि:शुल्क समर कैंप शुरू

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो संस्कृतिक संस्था की ओर से निःशुल्क महिला एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरबार स्कूल बाबा हरिशचंद्र मार्ग 25 मई से 15 जून तक लगाया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि चंद्र मोहन बटवारा से रिबन कटवाकर शुभारंभ किया। मीरा कुमारी भारत सेवक समाज अध्यक्ष व बीना मेठी द्वारा बताया गया कि इस कैंप में नि:शुल्क बालिकाओं को एवं महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए अच्छे अध्यापकों की व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष रूपाली राव ने जानकारी दी। 

इस शिविर में बालक-बालिकाएं लड़के-लड़कियां महिलाएं कोई भी सीख सकती है सचिव रवि कश्यप ने बताया कि इस कैंप में मेहंदी, पेंटिंग, डांस, ब्यूटीशियन, कैलीग्राफी, हैंडराइटिंग, इंग्लिश स्पोकिंग, अबेकस, सिलाई, गोटा, ज्वैलरी, योगा, ज्योतिषी, गीता श्लोक व मंत्र आदि विशेषज्ञ द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। 

इस अवसर पर सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहां की बच्चों को समर कैंप में जाना चाहिए जिससे बच्चों का समय सदुपयोग होता है और नई-नई चीजों की जानकारी मिलती है तथा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष आशा झालानी, पवन सिंघल, गोपाल गुप्ता, नेहा अग्रवाल, किरण कुमावत, करुणा सेन, कविता शर्मा, सुनीता तोषनीवाल, दीपिका गौड, शोभा शर्मा, कोमल सोनी, घनश्याम चटर्जी समस्त संस्था के सदस्य मौजूद रहे।