www.daylife.pgae
जयपुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा ब्लॉक जयपुर 2 में लक्ष्मण डूंगरी स्कूल में (SRM) स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया। सत्र 2024-25 में कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए शाला पूर्व तैयारी मेला आयोजित किया गया। इस मेले में आस-पास के सात समुदाय के बच्चों व माताओं ने भाग लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शाला पूर्व तैयारी करवाई गई।
मेले के दौरान बच्चों के शारीरिक विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास, भाषा विकास, गणित पूर्व तैयारी के अलग-अलग काउंटर लगाकर स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों की जांच की गई। जांच के बाद माताओं को बच्चों के सीखने के स्तर की जानकारी दी गई। स्कूल रेडिनेस मेले में स्कूल के शिक्षक, SMC की अध्यक्ष, समुदाय के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। स्कल के इंचार्ज द्वारा माताओं को बच्चों के लिए प्रथम की वर्कबुक दिलवाई गई और गरमी की छुट्टियों में दी गई बुकलेट पर कार्य करवाने के लिए कहा गया। समुदाय में जो ड्रॉप आउट लड़कियां और महिलाएं हैं, उन्हें 2nd चांस प्रोग्राम से जोड़ने की भी बात की गई।