गुढ़ा में ओवरलोड डंपर ने गाय के पैर कुचले

आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्तें को किया चार घंटे जाम 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। गुढ़ा में होली टीबा जाब्दीनगर मार्ग पर कंक्रीट से भरे ओवरलोड डंपर ने एक गाय के पैरों को कुचल दिया जिससें गाय बुरी तरीके से जख्मी हो गई। दुर्घटना को लेकर सड़क पर काफी देर तक ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ओवरलोड लोड वाहनों का ग्रामीण क्षेत्र में आने से रोकने के लिए देर तक जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया। घायल गाय का पशुधन सहायक मुकेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार किया गया। 

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टक्कर मारने के बाद ड्राईवर तेज रफ्तार से डंपर को दौड़ते हुए झील में फरार हो गया। इसकी वजह से डंपर में भरे कंक्रीट रास्ते पर बिखरते गए। मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे ग्रामीणों ने ट्रायल ट्रैक के पास ट्रक ड्राईवर को पकङ लिया। तथा घटनास्थल पर ले आए। इस दौरान कुछ लोगों ने ड्राइवर के थप्पड़ भी जड़ दिए और गाय के उपचार में होने वाले व्यय तथा चारे पानी आदि की व्यवस्था के लिए मुआवजा देने की मांग की। ट्रक मालिक से बात करने पर ग्यारह हजार रुपए देने के लिए लोगों को को आश्वस्त किया तब जाकर मामला शांत हुआ। 

प्राथमिक उपचार के बाद गाय को उच्च नावां गो चिकित्सालय भिजवाया गया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्तें पर लगभग चार पांच घण्टे तक जाम लगा दिया। जिसे इस मार्ग पर कई घंटो तक आवागमन बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई। आबादी क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही बंद कराई तथा दूसरे मार्ग से आवाजाही करने की ग्रामीणों ने चेतावनी दी। देर शाम को जब तक मालिक आकर बातचीत नहीं करता तब तक डंपर को गांव में खङा कर चाबी अपने पास रख ली। इतनी बङी घटना घटित होने के बाद भी जिम्मेदार प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।