www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की और से मनीष सीनियर सेकेंडरी जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित में दिमाग लगाओ सही बताओ कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 500 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन के नेतृत्व में गेम बड़ा रोचक तरीके से कराया गया। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर लिखा तीन सब्जी के नाम जिसमें टर आता हो बच्चों ने सही जवाब दिया की मटर, टमाटर, कटर उल्टा सीधा एक समान नाम लिखकर मिठाई का नाम पूछा विलेज जलेबी सिटी का नाम पुर जय जयपुर लड़की का नाम श्री जरा राजश्री लड़के का नाम दी मोदी मोदी जी वह कौन सा नाम और केले से भी कड़वा होता है।
सही जवाब सच हम सही जवाब सच- हम हर हर जग जीत मांगते हैं लेकिन ऐसी जगह जहां हम हार मांगते हैं। सही जवाब फूलों की दुकान या ज्वेलरी की दुकान जवाब देकर अपनी बुद्धि का परिचय देकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने विजेताओं को आकर्षण गिफ्ट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने कहा कि बच्चों को अपने दिमाग को एक्टिव रखने के लिए ब्रेन गेम्स खेलना चाहिए जैसे सुडोकू और पहेलियां बूझो तो जानो समानार्थी शब्दों का मिलान बॉक्स को कलम बनाकर शब्द लिखना ब्रेन गेम्स में वेंटिलेशन करने से सभी ब्रेन पावर बढ़ती है। इसे दिमाग शांत रहता है। इसलिए बच्चों को रोजाना मेडिटेशन करना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज मंगवा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम होनी चाहिए जिसमें बच्चों का मनोबल बढ़ता है और ऊर्जा का संचार भी होता रहना चाहिए।