आंधी में मारुति सुजुकी ने न्यू स्विफ्ट कार लॉन्च किया गया

आंधी मारुति सुजुकी ब्रांच मैनेजर नदीम पठान रहे मौजूद 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। आंधी मारुति सुजुकी केपी मोटर्स ने न्यू स्विफ्ट कार लॉन्च किया एवं आंधी मारुति सुजुकी ब्रांच मैनेजर नदीम पठान ने बताया कि न्यू स्विफ्ट कार इतनी डैशिंग और इतनी स्मार्ट है कि उसकी लुकिंग देखते ही लोगों को पसंद आ रही है और फ्यूचर इतने एडवांस है कि वायरलेस चार्जर मारुति सुजुकी कनेक्ट छः एयरबैग  एवं काफी आरामदायक सीट नौ इंची स्मार्ट प्रो प्लस डिस्प्ले पच्चीस प्लस एवरेज कुरज कंट्रोल हिलहोल्ड एसिस्ट और बहुत सारे एडवांस्ड फ्यूचर है फोर्थ जनरेशन की कार है। 

आंधी शोरूम में लांचिंग में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश चंद्र शर्मा, आदर्श महाविद्यालय के प्रिंसिपल जगदीश नारायण गुर्जर, अध्यापक राम लखन, अध्यापक नरेश, महेंद्र शर्मा आंधी शोरूम, फैली राम मीणा, नरसी सैनी, सुरेश चंद्र मीणा व केपी मोटर्स के स्टाफ एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।