स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एक दिवसीय योग शिविर

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सामाजिक कार्य में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन द्वारा श्री एजुकेशन एकेडमी पिपराली रोड में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया । इस में मातृशक्ति ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। योगा टीचर हरिराम महला ने कहा की वर्तमान में सबसे ज्यादा आवश्यकता योग की है तो मातृशक्ति को जायदा से जायदा योग से जुड़ना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में मातृशक्ति पे दोहरी जिमेदारियां है तो उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।  

प्रिंसिपल गरिमा जांगिड़ ने कहा की सिलाई प्रशिक्षण शिविर में महिलाओ का काफी उत्साह है हम चाहते है मातृशक्ति योग से भी जुड़े। संस्था एडमिन ने कहा की अच्छा स्वास्थ्य एक ऐसी व्यक्तिगत व सामाजिक अनुभूति है जिसमे मातृशक्ति अपने आप को सक्रिय, सृजनशील, समझदार तथा योग्य महसूस करती है  जिसमें उनकी विभिन्न क्षमताओं व योग्यताओं को यथा-योग्य सम्मान मिलता है : योग के नियमित अभ्यास से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, जिनमें हृदय संबंधी फिटनेस में वृद्धि, मांसपेशियों की ताकत में सुधार और रक्तचाप का सामान्य होना शामिल है। 

योग तनाव के लिए एक प्रसिद्ध उपाय है और बेहतर नींद के पैटर्न को बढ़ावा देता है। इस शिविर में संगीता सैनी खुशी सपना प्रिया कुमावत पूजा कुमावत सरोज कुमावत मनीषा सैनी कोमल कुमावत ऋतु ज्योति शर्मा कविता जांगिड़ एवम अन्य महिलाओ ने भाग लिया।