राज्य नोडल अधिकारीयो द्वारा टोंक जिला अस्पताल का निरिक्षण

लू-तापघात एवं मौसमी बीमारियों की तैयारी का भी लिया जायजा

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय जयपुर की ओर से विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देशन में संचालित होने वाले इस अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, लू-तापघात व गर्मी जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का सघन निरीक्षण किया गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अषोक कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को निदेषालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य नोडल अधिकारी डॉ सुनील सिंह व डॉ सुभाष खोलिया द्वारा जिला सआदत अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण सेवाओं व लू ताप घात व अन्य आवष्यक सेवाओ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

पीएमओ जिला सआदत अस्पताल डॉ बी एल मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा, लू ताप घात प्रबन्धन, बायोमेडीकल वेस्ट, चिकित्सा संस्थान के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, शिशु टीकाकरण, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थान की उपलब्धि आदि को देखा गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों की मौसमी बीमारियों एवं लू व तापघात से निपटने की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान, डॉ नवीन्द्र पाठक व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।