पक्षियों हेतु जल पात्र लगाकर वकीलों ने सकारात्मक संदेश दिया

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर बार एसोसिएशन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश कुमार पारीक के सानिध्य में वकीलों ने न्यायालय परिसर में अनेक जगहों पर पक्षियों के लिए जल पात्र का इंतजाम कर सकारात्मक संदेश भी जारी किया। पारीक ने कहा कि प्रकृति के संतुलन में बेजुबान पक्षियों का खास योगदान है। पक्षियों की चहचाहट के बिना सब कुछ सूना है। इस सत्र में जिस प्रकार से भीषण गर्मी चल रही है उसको दृष्टिगत रखते हुए हमें प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम भी उठाने होंगे। 

इन बेजुबान पक्षियों के लिए जल और चुगा पात्र लगाने से हमारी आत्मा को भी सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि "चिड़िया चोंच भर ले गई नदी न घटिया नीर, दान करे से धर्म बढे कह गए दास कबीर"। इस मौके पर श्यामसुंदर पारीक, लक्ष्मण सिंह खंगारोत, हेमराज कुमावत, सुरेश शर्मा, महेंद्र कुमावत, दिव्य राजवीर गुर्जर, योगेश शुक्ला, निशांत शर्मा, लक्ष्मीकांत दाधीच, रमेश शर्मा, लोकेश शर्मा, गोपीचंद कुमावत, मुंशी राजेश कुमार शर्मा सहित अनेक की मौजूदगी रही।