हज यात्रियों के इस्तकबाल के लिए हजारों लोग उमड़े





www.daylife.page 

जयपुर। हज के लिए जाने वाले यात्रियों का जत्था सांगानेर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से रवाना हुआ। जिंदगी का अहम फर्ज अदा कर और मदीना में देश की खुशहाली, अमन चैन की दुआ करने की खुशी यात्रियों के चेहरे पर देखते ही बनी। बोईंग विमान में जयपुर से अमीन मिर्जा रवाना हुए। उनको अकरम, राजा मोहम्मद यासीन, जाकिर खान, मुकर्रम भाई, नासिर भाई सहित परिवारजन ने शुभ कामनाएं दी। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही राज्य हज कमेटी की व्यवस्थाएं माकूल रही।