उदावाला गांव में विद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। रा उ मा विद्यालय में प्रधानाध्यापक की मनमानी और अध्यापकों के लड़ाई झगड़े से परेशान थे ग्रामीण उदावाला गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी करने,अध्यापकों के अनुपस्थित रहने व आए दिन गुटबाजी कर झगड़ा करने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को 3 घंटे तक विद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार उदावाला गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सुनील शर्मा के मनमानी करने और आए दिन अध्यापकों के आपस में गुटबाजी रखते हुए झगड़ा करने, निरंतर नामांकन गिरने सहित कई व्यवस्थाओं से नाराज ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल चरख्या,भाजपा नेता उम्मीद टाटला, युवा मोर्चा अध्यक्ष, मेघराज डाबड, पूर्व सरपंच राधेश्याम बुनकर, दीपू डाबड, मुकेश धुंधला, मुकेश चरख्या, विक्रम खोल्ड्या,पूरण डागर,राजेंद्र धुंधला, विक्रम चरख्या,लोकेश धुंधला, जितेंद्र डाबड, कमलेश चरख्या, दिलबहादुर डागर, विक्रम धुंधला सोमवार को सुबह 8 बजे विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।     

उन्होंने प्रधानाचार्य पर मन मर्जी से छुट्टी लेने और रजिस्टर मे अनुपस्थित तक नही लगाने, विद्यालय के स्टाफ द्वारा गुटबाजी कर आए दिन झगड़ा कर पूरे विधालय का माहौल खराब  करने का आरोप लगाया। ग्रामीण श्यामलाल और मेघराज डाबर ने बताया कि यहां आए दिन अध्यापकों के झगड़ा होने से परेशान विद्यार्थियों ने परिजनों को स्कूल छुड़ाने तक की बात कह दी है। विद्यार्थी स्टॉफ से परेशान होकर दूसरे विद्यालय मे जाने लग गए है। शिक्षक होशयार सिंह का ग्रामीणों से बात करने का तरीका ठीक नही होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ व प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी कि वह विद्यालय को सही चलाए अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।                            

उन्होंने मामले की सूचना सीबीओ गेंदालाल रेगर को दी। जिस पर उन्होंने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए लोचुकाबास उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य काशी प्रसाद शर्मा व कल्याणपुरा प्रधानाचार्य मुखराम चांदोलिया मौके पर भेजा और ग्रामीणों से समझाइश कर कर उनकी  शिकायतो पर तुरंत प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग में भिजवाने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी की जल्द ही विद्यालय की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो उनके द्वारा शिक्षा मंत्री ओर मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की जाएगी। 

अव्यवस्थाओं से गिर रहा है विद्यालय का नामांकन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदावाला में अध्यापकों की आपसी गुटबाजी और झगड़ा होने से विद्यालय के नामांकन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 50 बच्चे भी नही है।

सत्र शुरू होने पर होगा समाधान

इस दौरान सीबीओ गेंदालाल बुनकर के निर्देश पर आए कल्याणपुरा और लोचुकाबास विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नया सत्र शुरू होने से पहले उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। 

क्या कहते हैं सीबीओ 

सीबीओ गेंदालाल बुनकर का कहना है की विद्यालय के स्टाफ द्वारा अनुपस्थित रहने सहित कई बातों को लेकर ग्रामीणों की शिकायत आई है।