सानिया ने 96.67% लाकर पाराशर स्कूल का नाम रोशन किया

www.daylife.page  

जयपुर। बोर्ड ऑफ़ सेकण्डरी एजुकेशन राजस्थान की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सानिया बानो ने 96.67 प्रतिक्षण अंक अर्जित कर पाराशर चाइल्ड पैराडाइज पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का नाम रोशन किया। 

सानिया को परिवार के लोगों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों एवं स्कूल की और से बधाइयाँ दी और साथ ही उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।