www.daylife.pgae
जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था एवं विजयवर्गीय अकाउंटिंग सर्विस एंड स्किल एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित परिसर में भीषण गर्मी ओर धूप के चलते बेजुबान पक्षियों के लिए विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे एवं चुग्गा पत्र बांधकर उसमें पानी व चुग्गा डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि इन दिनों भयंकर गर्मी और तेज धूप पड़ रही है जिसके चलते पक्षियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकीं है जो गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की सबसे बड़ी चुनौती होती है जो पक्षियों के लिए यह दौर चिंता जनक हो गया है बेजुबान पक्षियों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई की अपने घरों के आसपास और सार्वजनिक की जगह पर लगे पेड़ पौधों पर पानी के लिए परिंदे बांधने और उनमें रोजाना पानी भरने की अपील की गई। जिससे तेज धूप और तेज गर्मी के चलते पक्षियों को ठंडा पानी से थोड़ी बहुत राहत मिल सके। संस्था अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि काश्यप कोषाध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस अभियान में लगभग 251 परिंडे बाधे जाने का संकल्प लिया गया। इस मौक़े पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज मँगवा इंचार्ज मंजु शर्मा एवं समस्त स्टाफ़ मौजूद रहे।