www.daylife.page
जयपुर। ब्रह्मपुरी, जयपुर स्थित डी.ए.वी. सी. सै. स्कूल का विद्यार्थी सम्मान समारोह विद्यालय प्रांगण़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरूआत माॅ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर की गयी। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमति हरिता अग्रवाल द्वारा बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्षन पर अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई दी गयी।
छात्र मिहिर कुमार मीणा 96.00, आदित्य गौड़ 95.83 तथा पूरंजय शर्मा को 95.00 प्रतिषत अंक प्राप्त करने पर एक्टिवा स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। संस्था के 90 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाले 5 छात्र छात्राओं को टेबलेट गैजेट प्रदान किये गये। संस्था निदेषक मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्र्यािर्थयों व गुरूजनों द्वारा पूरे वर्ष की गयी मेहनत रंग लायी।
अग्रणी रहे छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गरूजनों व माता पिता देते हुए अन्य छात्र छात्राओं से अपने अनुभव व पढाई के तरीके साझा किये ताकि भविष्य में अन्य छात्रों को भी अग्रणी स्थान प्राप्त करने में सहायता मिल सके। सम्मान समारोह में पधारे हुए अभिभावकों ने विद्यालय परिवार की इस ऐतिहासिक सफलता की बधाई दी।