आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की आम सभा व बैठक सम्पन्न


www.daylife.page 

जयपुर। आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान स्टेट की आम सभा की बैठक का आयोजन जयपुर स्थित राजस्थान यूनानी मेडिकल कोॅलेज एण्ड हॉस्पिटल में हुआ। जिसमें नई दिल्ली से आए एआइयूटीसी नई दिल्ली के सेक्रेटरी जनरल हकीम सैयद अहमद खां उक्त बैठक में मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। जबकि आम सभा की बैठक की अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर यूनानी, आयुष विभाग जयपुर डॉ महमुद एहसन सिद्दीकी ने की। और प्रोफेसर एम. आजम अंसारी डीन फेकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसिन डॉ. एसआर राजस्थान विश्वविद्यालय जोधपुर व नेशनल वाईस प्रेसिडेंट एआइयूटीसी नई दिल्ली तथा एक्स डीन प्रोफेसर गुलाम क़ुतुब चिश्ती भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान स्टेट, जयपुर के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य तथा यूनानी के गणमान्य हकीमो ने हिस्सा लिया।

उक्त बैठक में राजस्थान स्टेट में यूनानी पैथी तथा यूनानी संस्थाओं की वर्तमान स्थिती औंर वर्तमान आधुनिक समय में यूनानी पैथी की उत्थान के साथ साथ आम-जनता तक यूनानी पैथी को किस प्रकार पहुॅचाया जाये, इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा हुई। डॉ सैयद अब्दुल मुजीब महासचिव ऑल इण्डिया यूनानी कांग्रेस राजस्थान स्टेट ने बैठक की शुरूआत एक स्लोगन ‘‘मनुष्य के स्वास्थ्य जीवन का राज-यूनानी औषधि और पौष्टिक आहार‘‘ के जरीये की औंर कहॉ कि आज आवश्यकता इस बात की है, कि आम-जनता को जागरूक किया जाए औंर अधिक से अधिक यूनानी पैथी के जरीए आम-जनता को लाभान्वित किया जाये। 

मिटिंग की अध्यक्षता कर रहे डॉ मेहमूद हसन सिद्दीकी (डायरेक्टर यूनानी) ने अपने अभिभाषण में कहॉ कि राजस्थान राज्य में तिब्बी यूनानी तरक्की की राह पर निरन्तर आगे बढ़ रही है, औंर राजस्थान राज्य में तिब्बी यूनानी का भविष्य बहुत की उज्जवल है, इस अवसर पर नेशनल वाईस प्रेसिडेंट प्रोफेसर गुलाम क़ुतुब चिश्ती ने यूनानी छात्रो को ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान स्टेट से जोडने के लिए छात्र विंग बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सर्वसमति से पारित किया। 

मिटिंग में ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के सेकेटरी जनरल हकीम सैयद अहमद खां ने अपने भाषण में कहॉ कि राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज के अस्तित्व के साथ-साथ यहां के यूनानी छात्रो ने हमेशा यूनानी की तरक्की औंर इसके वजूद के लिए संघर्ष किया है। हम आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की छात्रविंग के आरंभ किये जाने की स्वीकृति देते है, औंर इसके कन्वीनर के तौर पर यूनिर्वसिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक के छात्र वसीउर्रहमान को नियुक्त किया। राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल जयपुर के प्राचार्य व अधिष्ठाता प्रोफेसर आजम अंसारी ने तमाम मेहमानो का इस्तकबाल किया व कहॉ कि राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल सन 1980 से निरन्तर यूनानी पैथी के उत्थान व उज्जवल भविष्य के लिये प्रयासरत है। 

उक्त आम सभा की बैठक में मुख्य रूप से प्रोफेसर मोहम्मद सफवान, डॉ रज्जा अली खान, डॉ. शमीम अहमद सिददकी, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. शोएब अजमेरी, डॉ. मोहम्मद हारून, डॉ. मोहम्मद आरिफ, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. मोहम्मद रिजवान, डॉ. शबीना, डॉ. एस.आर. सिददकी, डॉ. आफताब आलम औंर असरार अहमद अजेनी इत्यादि उपस्थित रहे। 

प्रोग्राम का आरम्भ रिवायत के मुताबिक तिलावते कलामें-पाक से हुआ जो के हाफिज मोहम्मद इमरान साहब (जोईन्ट सेकेटरी प्रबन्धक कमेटी) राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज ने की। अन्त में डॉ. सेयद अब्दुल मुजीब ने तमाम मेहमानो का शुक्रिया अदा करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की।