बरौनी पुलिस ने अवैध बजरी भरा हुआ ट्रेलर जब्त

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। बरौनी पुलिस ने अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर को जब्त करने की कार्यवाही की है बरौनी थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया की बुधवार को पहाड़ी कट के पास अवैध बजरी से भरा हुआ एक ट्रेलर आता हुआ मिला ट्रक चालक से बजरी को लेकर रवन्ना की जानकारी ली तो सन्तुष्टप्रद जवाब नहीं दे सका। ट्रेलर को जप्त कर चालक मुकेश पुत्र गोपाल जाति जाट उम्र 35 वर्ष निवासी गोपालपुरा थाना मेहंदवास को गिरफ्तार कर जब्तशुदा ट्रेलर को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा करवाकर एमएमआरडीएक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।