बुरहानुद्दीन बाबा का मेला झंडे की रस्म के साथ शुरू
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम ताला की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का वार्षिक लक्खी मेला 25 अप्रैल गुरुवार से झंडे की रस्म के साथ में शुरू हो गया है।
अब्दूल रज्जाक खान व सुवा खान ने बताया कि झंडे की रस्म बुलंद दरवाजे पर अदा की गई इसी के साथ मेले की शुरुआत हो गई इसी के साथ में जायरीनों का आना शुरू हो गया! रात्रि 9 बजे बाद मिलादून नबी कमेटी द्वारा महफिल ए मिलाद शरीफ हुई जिसमे खुदा के हुकम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई इसके बाद में महफिल ए शमा हुई जिसमे बाबा की मान मनुहार की गई।
इसी प्रकार 26 अप्रैल शुक्रवार को सुबह कुरान ख्वानी हुई तथा दोपहर 1:30 बजे जुम्मे की नमाज अदा की गई 2 बजे बाद में सलाम पेश की गई तथा रात्री 9 बजे बाद मिलादून नबी कमेटी द्वारा महफिल ए मिलाद शरीफ हुई व राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी द्वारा महफिल ए शमा की गई जिसमे बाबा की मान मनुहार की गई। इधर बड़े झूले वाले चकरी झूला वाले मौत का कुआं जंपिंग झूला और अन्य सामान वाले अपनी अपनी दुकाने लगा ली है।