जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉक्टर शब्बीर खान ने बताया कि प्रदेश कार्यालय पर रोजा इफ्तार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के अलावा मोहल्ले के लोगों ने शिरकत की।
डाँ खान ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओ ने भी शिरकत कि। रोजा खोलने के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई जिसमें देश के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी गई।
इस इफ्तार कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान डाँ मल्लिका तसलीम महामंत्री मोहम्मद असलम खान कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहरूख खानप्रदेश मंत्री नदीमुद्दीन अंसारी मोहसिन खान फूल बाबू असरफ शमीम भाई चाँद भाई नोशाद भाई फैसल अब्बासी फरदीन आदी सभी लोगों ने कार्य क्रम को सफल बनाया।