आवारा कुत्तों ने मोर पर हमला किया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। उपखंड के जौला ग्राम पंचायत के दोलतपुरा में आवारा कुत्तों ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने इन कुत्तों से मोर की जान बचाई और तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी देकर उनके सुपुर्द किया। 

ग्रामीण ने बताया की मोर नीम के पेड़ से नीचे गिर गया था। जब गांव के लोगों ने देखा तो उन्होंने मोर को कुत्तों से बचाया। घटना में मोर लहूलुहान हो गया। जिसकी सुचना सोहेला वन नाका प्रभारी मुकेश चौधरी को दी। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व घायल मोर का उपचार शुरू करवाया व घायल मोर को सोहेला नाकें पर सुरक्षार्थ रखा गया।