जयपुर। राजस्थान सहित पूरे देश में ईद-उल-फितर गुरुवार को मनाई जाएगी। जयपुर की कुछ चुनिंदा मस्जिदों में ईद की नमाज़ का वक़्त इस प्रकार रहेगा : जयपुर ईदगाह मस्जिद में 8.30 बजे ईद की नमाज़ होगी, मस्जिद मीर कुर्बान अली, संसार चंद्र रोड, जयपुर में सुबहा 9.30 बजे ईद की नमाज होगी। मोहम्मदी मस्जिद, विद्याधर नगर में ईद की नमाज़ सुबहा 8.00 बजे होगी। दरगाह अमानीशाह शास्त्री नगर जयपुर में ईद उल फितर की नमाज का वक्त 8:30 रखा गया है। मस्जिद ज़करिया, कृष्णा कॉलोनी नयाखेड़ा विधाधर नगर में भी 8.30 बजे ईद की नमाज़ अदा की जाएगी। दरगाह हज़रत मौलाना जियाउद्दीन साहब रहमतुल्लाह 4 दरवाजा बाहर जयपुर में ईद उल फितर की नमाज 11 अप्रेल गुरुवार को सुबह 8.45 बजे पर अदा की जाएगी! यह जानकारी ज़िया मियां मुतवली सज्जादा नशीन दरगाह हज़रत मौलाना जियाउद्दीन साहब रहमतुल्लाह ने दी है।
ईद के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बनाये रखने के लिए सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों ने आपस में मिलजुल कर रोशनी एवं सजावट की है। हर वर्ष की भांति हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के हिंदू पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा ईदगाह पर नमाजियों पर फूल बरसाये जायेंगे। गंगा जमनी तहज़ीब एवं आपसी भाई चारे को हमेशा से बनाये रखने के लिए अनेक और संस्थाएं जयपुर में विभिन्न स्थानों पर ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें आपस में एक दूसरे अज़्हब के लोगों का मुंह मीठा कराकर मुबारकबाद देंगे।