बुरहान साहब की दरगाह पर चढ़ाई चादरें, मांगी देश में खुशहाली की दुआएं

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर) । ताला की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह़ का 4 दिवसीय वार्षिक मेला कूल की रस्म के साथ में विधिवत सम्पन्न हुआ।              इस दौरान पुर्व विधान सभा उपाध्यक्ष एवं लोक सभा क्षेत्र जयपुर ग्रामिण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह की तरफ से जमील खान, हाजी बूंदू खा पढियार, सरफराज खान, सद्दाम खा, नसरू खान, इमरान खान, पुर्व सरपंच ताला फकरूदीन शेख, जहूर ने बाबा शेख बुरहानुदीन के चादर चढा कर अमन चेन की दुआएं मांगी। हर साल जमील खान चौहान ताला दरगाह पहुंच कर खुशहाली अमन चैन की दुआ करते आ रहे है।

इस दौरान मनोहरपुर से ताला दरगाह में पहुंचने पर दरगाह कमेटी ने जमील खान, हाजी बूंदू खा पढियार, सरफराज खान, सद्दाम की दस्तार बंदी कर गर्म जोशी के साथ इस्तकबाल किया।

इस दौरान जमील खान चौहान ने कहा की इनके दर पर हर समाज का व्यक्ति आता है।इनसे भाईचारा प्रगाढ़ होता है।हर साल लाखों जायरीन ताला गांव में मेले में आते हैं।ओर दरगाह के चारो ओर खेतो में अपना अपना डेरा डालकर चूरमा और बाटी बनाकर सवामनी का आयोजन करते हैं और वही दरगाह में बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चो के जडूला लेकर आते है। यह सिलसिला काफी लंबे समय से चलता आ रहा है।