हिंदू मुस्लिम एकता समिति ईद के अवसर पर नमाजियों पर करेगी पुष्प वर्षा

साभार : सांकेतिक फोटो 


www.daylife.page 

जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति की एक बैठक ईद पर समिति के हिंदू पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा ईदगाह पर नमाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने एवं नमाजियों पर फूल बरसाने हेतु ली गई जिसमें सभी हिंदू भाइयों ने एक राय से ईदगाह पर नमाज पढ़ने वालों पर फूल बरसाने की सहमति दी और सभी ने एक राय में कहा कि इससे हमारी सामाजिक समरसता व सौहार्द बढ़ेगा।  इस अवसर पर यह भी तय किया गया कि पुष्प वर्षा के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा नमाजियों पर फूलों की बारिश कर खुशनुमा माहौल बनाया जा सका। ड्रोन पर हिंदू मुस्लिम एकता का बैनर लगाकर फूल बरसाए जाएंगे।

साभार : सांकेतिक फोटो 

इस मीटिंग की अध्यक्षता ज्ञानचंद खंडेलवाल ने की, सेक्रेटरी निजामुद्दीन ने मीटिंग का संचालन किया। यह जानकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के फिरोजउद्दीन ने देते हुए बताया कि संस्था अगली बार बहुत से जगह इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बनाये रखने, बनाने एवं विश्वास पैदा करने का कार्य करेगी।