जयपुर। महात्मा गांधी नगर, डीएसीएम अजमेर रोड़ में श्रीश्याम रंगीला सेवा संस्था (रजि.) के तत्वाधान में विशाल फाग उत्सव एवं श्याम भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम आयोजक मदन लाल लाटा ने बताया कि कार्यक्रम में राज राठौड़, निरज गोस्वामी, पूनम खण्डेलवाल, विनोद प्रजापत, राहुल खण्डेलवाल आदि कलाकारों ने श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें उपस्थित दीनदयाल, सांवरमल, गोविन्द, राधामोहन, राजेश, जयेश, श्रेयस, मुदित मिश्रा, यशद, प्रद्युम्न, कमलेश, गोविन्द शर्मा, हेमन्त कुमार शर्मा, देवांग, मृदुल, मनोज, माधुरी, कंवर, खेम, सत्यप्रभा, दया लाटा, राधा, राजश्री, चेतना, अमिता, स्वाती, राधिका, दीक्षा, मानसी, रूनझुन, अवि, शुभी आदि महिला पुरूषों ने फूलों की होली खेली व जमकर डांस किया।