www.daylife.page
पीपलू/टोंक। बरोनी चौराहे पर गुर्जर समाज के मसीहा कर्नल किरोड़ी बैंसला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई । इसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शिवदयाल पवार ने कहा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने प्रदेश में गुर्जर समाज को जगाने का काम किया है, यह एक पुण्य का कार्य था। बैंसला ने गुर्जर समाज को विकास की गति देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, जिसे आज समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की बदौलत आज समाज के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा रहे हैं। कर्नल बैंसला समाज के लिए प्रेरणा स्रोत एवं महान महापुरुष बनकर उभरे हैं। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए तथा समाज के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर सुरज्ञान गुर्जर, हरिनारायण गुर्जर, गोपाल बिहारी गौतम, गोवर्धन, राजाराम जाट, शंकर गुर्जर दादिया ,शिवदयाल पवार, राधेश्याम साहू, सांवरमल, मुकेश पंवार, जंसीलाल, भेरूलाल, जगदीश गुर्जर, महेंद्र बेरवा, लाल डोई, सुरज्ञान डोई ,बन्ना लाल जाट, नितेश बेरवा, हनुमान गुर्जर, देवनारायण गुर्जर, सचिन गुर्जर ,रामवतार गुर्जर, कालू गुर्जर, देव किशन गुर्जर, भगवान गुर्जर, सुरेश बेरवा, राजेश दोताना, मोहन जाट सहित आदि मौजूद रहे।