www.daylife.page
जयपुर। जयपुर में दादी का फाटक के निवासी श्रीमती विमला देवी पत्नी दौलत राम खींची के सुपुत्र राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार खटीक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती एकता परेवा (पुत्री नर्मदा देवी पत्नी नंदकिशोर परेवा) की शादी की सातवीं सालगिरह है यह साल गिरह 5 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है इनकी शादी 5 अप्रैल 2017 में जयपुर में हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी आपस में एक दूजे के प्रति बहुत प्रेम रखते हैं इन्होंने पूरी जिंदगी में कभी भी एक दूसरे से झगड़ा नहीं किया है इन्होंने आपस में कभी भी मनमुटाव भी नहीं किया है यह अपने परिवार के लोगों से अत्यधिक प्रेम करते हैं उनकी सभी से अच्छी बनती है उनसे कोई भी नाराज नहीं होता है यह दोनों पति-पत्नी माता-पिता की अत्यधिक सेवा करते हैं।
उनकी पत्नी का कहना है कि भगवान की मुझ पर विशेष कृपा रही है जो मुझे सुंदर सुशील संस्कारवान कर्तव्य निष्ठ परिश्मी ईमानदार पति मिला है इधर श्री विक्रम कुमार साहब का कहना है कि मेरी पत्नी लाखों करोड़ों में एक है ऐसी पत्नी नसीब वालों को ही मिलती है उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी सुंदर सुशील संस्कारवान कर्तव्य निष्ठ परिश्मी ईमानदार है उनके एक लड़का गर्वित खींची और एक लड़की जोशना खींची है यह लड़का और लड़की में भेदभाव नहीं करते हैं दोनों ही अत्यधिक प्रेम करते हैं।
विक्रम साहब दिल के बहुत अमीर है सबसे हमदर्दी रखते हैं सब के सुख-दुख में काम आते हैं सभी की मदद करते हैं विक्रम साहब की सालगिरह की मुबारकबाद देने वालों में एकता जी के बड़े भाई ललित परेवा प्रति परेवा मोहित परेवा कनिका परेवा ने बधाई दिए इसी प्रकार विजेता खींची डॉक्टर अमित चौहान अजय खींची आगे में भी बधाइयां दी है।