मनोहरपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जागरूक

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांव उदावाला में शनिवार को पंचायत में स्वीप कार्यक्रम गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता पर्ची, सक्षम एप, सी-विजिल एप, वोटर हेल्पलाइन, मतदाताओं से मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करने, दिव्यांग व 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं से होम वोटिंग कराने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही नारा लेखन व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर  ग्राम विकास अधिकारी नीरज कुमार बुनकर, सरपंच बनारसी देवी ने लोगों से आह्वान किया कि देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान दिवस को मतदान अवश्य करना है।

इस मौके पर रामनारायण बाडीगर, बीएलओ बंशीधर रैगर, सुरेश चंद्र, श्याम सुंदर यादव, सुरेन्द्र यादव, साधुराम यादव, प्रधानाचार्य सुनील कुमार, झुमा यादव, विवेक वर्मा, ज्योति शर्मा, ममता यादव, अनिता, प्रिति, आंची देवी, भगवान सहाय, कमलेश कुमार सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।