सांभर नंदीकेश्वर के मेले ने प्रदेश में अपनी पहचान दिलाई : व्यास

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। एक धर्मशाला में आयोजित नंदीकेश्वर मेला समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों की अहम सभा का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कुलदीप व्यास व सचिव अनिल कुमार गट्टानी ने संयुक्त रूप से किया। धुलंडी के दिन नंदीकेश्वर की भव्यता के साथ सवारी निकालने में दिए गए योगदान के लिए सभी आमजन, सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया। 

इस मौके पर अध्यक्ष कुलदीप व्यास ने कहा कि राजा गोगराज के समय से भगवान शिव के प्रतीक रूप में निकलने वाली नंदीकेश्वर की सवारी और हजारों की संख्या में आने लोगों ने प्रदेश तक इसकी पहचान कायम की है। पर्यटन विभाग की ओर से भी इसमें आर्थिक योगदान दिया जा रहा है। आने वाले समय में मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए समिति लगातार प्रयास करती रहेगी। सचिव गट्टानी ने कहा कि यह सांभर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय होना चाहिए कि नंदीकेश्वर की ऐतिहासिक सवारी केवल सांभर में ही निकलती है।  

इस मौके पर समिति की तरफ से आयोजित करवाई गई अनेक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि तहसीलदार कृष्णा शर्मा, थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ ने कलाकारों व अखाड़ा के उस्तादों का भी साफा पहनाकर अभिनंदन किया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान पंडित विजय व्यास, महेश व्यास, रामकिशोर व्यास, चंद्रशेखर शर्मा, बालकिशन शर्मा, कमल शुक्ला, दीपक शर्मा, उमाशंकर व्यास, विवेक शर्मा, शेयर व्यास, संजय दाधीच, सूठवाल,  ऋषभ कुमावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।