जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सीताराम मीणा ढाणी निमावता वाली की लाडा का बास में 25 बकरियां अचानक रात को मर गई जिससे सीताराम का संपूर्ण बाडा खाली हो गया!
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मौके पर विधायक कुलदीप धनकड़, सरपंच मदन यादव, तहसीलदार पावटा डॉक्टर नवल पारीक पशु कंपाउंडर राम सिंह यादव मौके पर पहुंचे जहा पर बकरियों का पोस्टमार्टम किया उसके बाद सभी बकरियों को नदी में दफना दिया व परिवार जनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात की,यादव ने ये जानकारी देते हुए कहा कि ये बड़ी दुःख की घटना है!