ब्लूटूथ कॉलिंग itel ICON 3 स्मार्टवॉच जल्द होगी लॉन्च


www.daylife.page 

नई दिल्ली। itel ने itel icon 3 स्मार्टवॉच लॉन्च की तैयारी की है जिसमें 2.01 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच होगी। इसे अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2000 रुपये हो सकती है।itel एक के बाद एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही है। हाल ही में itel icon 2 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया गया था। वही अब एक नई itel icon 3 स्मार्टवॉच लॉन्च की तैयारी हो रही है। रिपोर्ट की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टवॉच बेस्ट इन सेगमेंट 2.01 इंच एमोलेड डिस्प्ले स्मार्टवॉच होगी। वॉच में छोटे बेजेल्स दिए जाएंगे। यह वॉच सिंगल चिप ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आएगी। साथ ही इमसें इन्हैंस कनेक्टिविटी और डेली लाइफ में काफी यूजफुल होगी।

खास फीचर्स

अगर फीचर्स की बात करें, वॉच काफी ब्राइट होगी। इसमें करीब 500 nits की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। मतलब वॉच को इनडोर और आउटडोर दोनों जगह आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे। वॉच में कॉलिंग के लिए स्पीकर दिए जाएंगे। जिसकी मदद से आप कॉल रिसीव और रिजेक्ट कर पाएंगे। 

फिटनेस और हेल्थ फीचर्स

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि वॉच को क्रिस्प और क्लियर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें आउटडोर एडवेंचर्स के लिए फीचर्स दिए जाएंगे। वॉच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी। वॉच में सिंगल चिप ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया जाएगा। साथ ही सीमलेस कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी। इसके अलावा वॉच में फिटनेस और हेल्थ फीचर्स दिए जाएंगे।संभावित कीमत और फीचर्स

itel icon 3 स्मार्टवॉच में लीप फॉरवर्ड वियरेबल टेक्नोलॉजी ऑफर की जाएगी। साथ ही फ्यूजन स्टाइल देने का वादा किया जा रहा है। वैसे तो आईटेल ने itel स्मार्टवॉच की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि itel icon 2 स्मार्टवॉच को 2000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है।