अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मे विज्ञान मेले का आयोजन किया गया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में अज़ीम प्रेमजी स्कूल, बमोर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रधानध्यापक छोटेलाल तंवर और देवेन्द्र जोशी ने मेले में पधारे अन्य शिक्षक साथियों के साथ फीता काटकर किया गया। इस बाल मेले में बच्चों द्वारा निर्मित 100 से अधिक विज्ञान एवं अन्य विषयों से सम्बंधित मॉडल, चार्ट और प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। 

मेला संयोजक सुभाष एवं कुलदीप ने बताया कि विज्ञान मेले में केन्द्रीय विद्यालय, देवनारायण आवासीय विद्यालय, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोर और दाखिया, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय बमोर और गुलजार बाग, इमानुएल स्कूल, विवेकानंद स्कूल, बाल भारती स्कूल, सरदार पटेल विद्यालय, टोंक सहित बमोर सहित एक दर्जन विद्यालयों ने भाग लिया। इन बच्चों ने अपने-अपने मॉडल और प्रयोगों के साथ अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को साझा करते अपने मॉडल संबंधित प्रश्नों के जवाब आत्मविश्वास के साथ दिए। 

कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चे, अभिभावक और शिक्षकों ने भागीदारी निभायी। बाल मेले में बच्चों ने चंद्रयान, हवा से चलने वाली कार और नाव, मानव पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र , भविष्य के हाईटेक नगर, विद्युत चुम्बक, ग्रहों से संबंधित मॉडल , वर्षा चक्र आदि के मॉडल प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक चेतना हेतु अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की थियेटर टीम द्वारा एक नाटक-“सद्गति” का मंचन भी किया गया। करक्राम के दौरान कतपुतली शो और कला की गतिविधियों में भी बच्चों ने हाथ आजमाए। इन प्रयोगों ने दर्शकों को आश्चर्यचकित तो किया ही साथ ही उनके पीछे के वैज्ञानिक कारणों को समझने में भी मदद की। सभी बच्चे आत्मविश्वास के साथ आगंतुकों के सवालों का ज़वाब दे रहे थे।