जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने निवाई-पीपलू एवं मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था के तहत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत लावा एवं धोली के बूथ लेवल अधिकारी लावा के मौके पर उपस्थित नहीं रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र निवाई-पीपलू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहेला, झिराना एवं बोरखंडीकलां में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उपखंड अधिकारी पीपलू कपिल शर्मा को गर्मी को मौसम को देखते हुए मतदान दिवस पर छाया-पानी, टेंट, विद्युत एवं दिव्यांग वोटर के लिए व्हील चेयर, रैंप समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े