www.daylife.page
टोंक। शनिवार को हाऊसिंग बोर्ड स्थित चौधरी चरण सिंह छात्रावास में वार्षिकोत्सव, एलुमिनी मीट, पारितोषिक वितरण व रंगोत्सव समारोह- 2024 हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। चौधरी चरण सिंह शिक्षा समिति के निदेशक हरिराम जाट ने बताया कि शनिवार को संस्था का वार्षिकोत्सव, एलुमिनी मीट, पारितोषिक वितरण व रंगोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। जाट के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश बुंदेल (नगर संघ चालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), अध्यक्ष आनंदी लाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि अतिथि हीरालाल जाट (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शि.) सागर मल जाट (पूर्व प्रधानाचार्य) तथा समाजसेवी लेखराज महावर रहे।
समारोह में संस्था के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों और प्रबन्ध से जुड़ी समर्पित विभूतियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन संगीता महावर ने किया। इस अवसर पर विनोद शर्मा, देवेन्द्र मीणा, संजय मीणा, रमेश चन्द विजय, राजूलाल जाट, सत्यनारायण यादव, महावीर यादव, रामकिशोर बैरवा, बद्रीलाल जाट, राम लखन मीणा, दीपक चौधरी, कमलेश नागर, रतन लाल वर्मा, श्योजी लाल जाट आदि मौजूद रहे।